Rajasthan news : हेरोइन तस्करी में पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई , 330grm हेरोइन बरामद
May 27, 2023, 11:20 AM IST
Rajasthan news : गुलाबसिंह की निशानदेही पर बाड़मेर पुलिस ने जैसलमेर के म्याजलार में दबिश देकर अधजली 330 ग्राम हेरोइन बरामद करने के साथ तस्कर अर्जुनसिंह को भी गिरफ्तार किया है , वहीं, पुलिस ने भुट्टासिंह और गुलाबसिंह से मौका तस्दीक भी करवाई गई है