Rajasthan News: मुहाना मंडी में मंडी प्रशासन और व्यापारी आमने सामने, पुलिस ने पीछे खींचे पांव!
May 16, 2024, 15:38 PM IST
Rajasthan News: मुहाना मंडी (Jaipur Muhana Mandir) में विवाद हुआ. मंडी प्रशासन और व्यापारी आमने सामने हुए. रिटेल व्यापारियों का सामान जब्त किया जा रहा. इस दौरान व्यापारियों ने किया जब्ती कार्यवाही का विरोध. अतिक्रमण हटाने, सामान जब्ती के दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया. कुछ व्यापारियों और होमगार्ड जवानों के बीच मारपीट हुई. सेकंड फेज में शिफ्टिंग को लेकर मंडी प्रशासन बरत रहा सख्ती. देखिए वीडियो-