Rajasthan News: नेगड़िया गांव के पहाड़ों में उठ रहीं आग की तेज लपटें, धधकती आग से सहमे ग्रामीण
May 06, 2024, 07:39 AM IST
Rajasthan, Rajsamand News: राजसमंद के देलवाड़ा से बड़ी खबर, नेगड़िया गांव के पहाड़ों में लगी भीषण आग, हवा के साथ साथ बढ़ रही है आग की लपटें, ग्रामीणों ने पुलिस व दमकलकर्मियों को दी सूचना, सूचना पर पुलिस व दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर, आग पर काबू पाने का किया जा रहा है प्रयास