Rajasthan News: मंत्री गंजेंद्र सिंह शेखवात ने अपराध को लेकर गहलोत सरकार को घेरा, सुनिए
Fri, 21 Jul 2023-10:56 pm,
Rajasthan News: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गंजेंद्र सिंह शेखवात ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास" राजस्थान में उलट दिखाई दे रहा है. राजस्थान में लगातार क्राइम बढ़ा जा रहा है. मंत्री ने कहा कि राजस्थान के आमजन में डर है और अपराधियों के हौंसले चरम पर है. शेखवात ने कहा कि राजस्थान में रोजाना 17-18 रेप की घटनाए दर्ज होती है वही लगभग प्रतिदिन 5-7 मर्डर के केस सामने आया है.