Rajasthan News: भीलवाड़ा पहुंचे राज्यमंत्री राज्यमंत्री धीरज गुर्जर का बड़ा बयान, जल्द जारी होंगे चुनाव के उम्मीदवारों के नाम
Sun, 23 Jul 2023-2:34 pm,
Rajasthan Assembly Election News: राजस्थान विधानसभा चुवान को लेकर तैयारियां जारी हैं, भीलवाड़ा सर्किट हाउस में जी मीडिया से ख़ास बातचीत के दौरान राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने प्रदेश चुनाव कमेटी में शामिल किया जाने पर कांग्रेस पार्टी,राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मीटिंग के दौरान यह स्पष्ठ हो गया था कि विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द से जल्द जारी की जानी है. यही वजह है कि प्रदेश में कांग्रेस की चुनाव कमेटी का गठन किया गया. उसमे उन्हें भी शामिल किया गया है.चुनाव कमेटी पूरे राजस्थान में जमीनी स्तर के कार्यकताओं को चुन कर जीताओ और टिकाओ उम्मीदवारों की लिस्ट आलाकमान को सौपेंगे ताकि फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो.