Rajasthan News: विधायक अमृत मीणा ने बजाया ढ़ोल, आदिवासी समाज के लोगों ने जमकर खेली गैर
Feb 28, 2024, 21:03 PM IST
Rajasthan, Udaipur News: उदयपुर जिले में जयसमंद महोत्सव का आयोजन हुआ. महोत्सव में सलूम्बर विधायकर अमृत मीणा का अलग रूप दिखा. महोत्सव में विधायक मीणा ने जम कर बजाया ढोल. विधायक के ढोल पर जम कर आदिवासी समाज के लोगों ने गैर खेला. जिले में पहली बार जयसमन्द महोत्सव आयोजित हुआ है. जयसमंद एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मानव निर्मित मीठे पानी की झील है. जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महोत्सव आयोजित हुआ है . देखिए वीडियो-