Rajasthan News: डिप्टी सीएम दिया कुमारी ले रही थी बैठक, अचानक उठ कर चली गई विधायक अनीता भदेल
Feb 27, 2024, 17:33 PM IST
Rajasthan News: डिप्टी सीएम और लोकसभा प्रभारी दिया कुमारी ले रही बैठक. भाजपा दफ्तर में लोकसभा क्षेत्र के पधाधिकारी के साथ बैठक के बीच में अचानक विधायक अनीता भदेल बाहर निकली. बिना मीडिया को बताए बैठक स्थल से रवाना हो गई. बीच बैठक में विधायक भदेल के निकलने से कई चर्चाएं जोरों पर है. क्या बैठक के दौरान किसी चर्चा पर विधायक हुई नाराज! देखिए वीडियो-