Rajasthan News: विधायक बालमुकुंदाचार्य ने लगाई झाडू, मेयर और आयुक्त ने भी उठाया कचरा
Mar 02, 2024, 12:39 PM IST
Rajasthan News: नगर निगम हैरिटेज का जलमहल की पाल पर श्रमदान. विधायक, मेयर, आयुक्त, आमजन ने जलमहल की पाल पर की सफाई. हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पाल पर झाडू लगाई. मेयर और आयुक्त ने भी जलमहल की पाल पर फैला कचरा उठाया. कहा-ऐतिहासिक धरोहर जहां दुनियाभर से लाखों सैलानी आते हैं. हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य और मेयर मुनेश गुर्जर ने झाडू लगाकर सफाई अभियान में चलाया. वहीं आयुक्त अभिषेक सुराणा जलमहल की पाल पर फैली गंदगी को उठाते हुए आमजन के बीच सफाई का संदेश देते हुए नजर आए. देखिए वीडियो-