Rajasthan News जयपुर पहुंचे मोहन भागवत क्या है मामला
Jul 02, 2022, 15:35 PM IST
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत आज से 10 जुलाई तक राजस्थान के प्रवास पर है. RSS के सरसंघचालक डॉ.भागवत शताब्दी एक्सप्रेस से जयपुर पहुंचे.क्षेत्र प्रचारक निंबाराम और क्षेत्र संघचालक, डॉ रमेश अग्रवाल ने मोहन भागवत का स्वागत किया.उत्तर-पश्चिम (राजस्थान) क्षेत्र के क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश ने बताया कि संघ प्रमुख दोपहर तक भारती भवन में ठहरेंगे.इसके बाद दोपहर 2:30 बजे चूरू के लिए प्रस्थान करेंगे और चूरू में रात्रि विश्राम करेंगे.3 जुलाई को सुबह 9 बजे चूरू से रतनगढ़ पहुंचेंगे.जहां ज्ञान मंदिर में तेरापंथ संघ के आचार्य महाश्रमण से वार्ता करेंगे.दोपहर 12 बजे रतनगढ़ से चूरू के लिए प्रस्थान कर चूरू में ही रात्रि विश्राम करेंगे.उसके बाद अगले दिन 4 से 10 जुलाई तक झुंझुनू में रहेंगे और अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में शामिल होंगे.प्रांत प्रचारक मुख्य बैठक 7 से 9 जुलाई तक रहेगी.बैठक में देशभर के सभी प्रांत प्रचारक औऱ सह प्रांत प्रचारक अपेक्षित रहेंगे।