Rajasthan News: मचा हड़कंप! इस बार शहर में अकेला नहीं आया पैंथर, साथ में अपनी गर्लफ्रेंड भी लाया
Feb 18, 2024, 17:02 PM IST
Rajasthan News: मांडलगढ़ कस्बे में सड़क किनारे पैंथर जोड़े का मूवमेंट देख लोगों के होश उड़ गए. देर शाम को सड़क पर घूमने जाने वाले कुछ युवकों ने पैंथर की चहलकदमी को देख मोबाईल कैमरे में कैद किया है. यहाँ मांडलगढ़ से श्यामगढ़ जाने वाले सड़क मार्ग पर जापरपुरा बस्ती के पास पैंथर के मूवमेंट से रिहायशी इलाके में दहशत में बनी हुई हैं. बस्ती के लोगों का कहना है कि जापरपुरा मोहल्ले से सटे जंगल में 3-4 पैंथर होने की जानकारी मिली थी. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना की गई. वन विभाग के अधिकारियों ने रात्रि के समय लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी हैं. देखिए वीडियो-