Rajasthan News: देश भक्ति में भी नगर पालिका की बड़ी लापरवाही, 3 दिन में 2 बार तिरंगे का अपमान!
Feb 19, 2024, 21:09 PM IST
Rajasthan News: मेड़ता नगर पालिका द्वारा 26 जनवरी को फहराया गया प्रदेश के सबसे उंचे राष्ट्रीय ध्वज महज 23 दिन भी हवाओं का वेग नहीं झेल पाया और क्षतिग्रस्त हो गया. फटा हुआ तिरंगा 2 दिन तक लहराता रहा तब जाकर शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज को उतारा. नया राष्ट्रीय ध्वज चढ़ाया गया. वह भी एक ही दिन में रविवार को फट गया. जिसके चलते उसे भी उतार लिया गया. नगर पालिका प्रशासन की राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर बरती जा रही है. लापरवाही नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है.