Bundi News: धार्मिक मेले में अश्लीलता का तांडव! विदेशी बालाएं परोस रहीं फूहड़ता
Oct 01, 2024, 09:56 AM IST
Rajasthan, Bundi News: बूंदी के नैनवा देहलवाल जी महाराज मेले में सोमवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर जमकर फूहड़ता परोसी जा रही है, यहां युवतियों ने फूहड़ डांस पेश किए, विदेशी बालाओं द्वारा अश्लील डांस किया गया, जिस पर युवा वीडियो बनाते हुए दिखे, लोक संस्कृति के प्रतीक मेलो का मनोरंजन के नाम मेलों का मूल स्वरूप बिगाड़ा जा रहा है, देखें वीडियो