Rajasthan News : रोडवेज में पुरानी पेंशन योजना OPS का आदेश जारी, जानिए पूरी खबर
May 01, 2023, 18:44 PM IST
Rajasthan News : राजस्थान सरकार ने बजट घोषणा के आधार पर सरकारी कर्मचारियों की तरह ही सरकारी उपक्रमों, स्वायत्तशासी निकायों और विश्वविद्यालयों समेत अन्य संस्थाओं के सेवानिवृत तथा सेवारत कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू करने के निर्देश दिए हैं. रोडवेज के MD नथमल डिडेल ने आदेश जारी किए हैं. 30 जून तक कर्मचारी पुरानी पेंशन के लिये विकल्प दे सकेंगे. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में आदेश जारी किए गए हैं. अब कर्मचारियों और उनके परिवार को लाभ मिल सकेगा.