Rajasthan News: PM मोदी आज देश वासियों को देंगे बड़ी सौगात, 554 रेलवे स्टेशन की रखेंगे आधारशिला
Feb 26, 2024, 14:29 PM IST
Rajasthan News: PM मोदी आज देश के 554 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास ( Redevelopment of 554 railway stations of country ) करेंगे. 1500 रेलवे फ्लाईओवर ( 1500 railway flyover ), अंडरपास का शिलान्यास, शुभारंभ, लोकार्पण करेंगे. राजस्थान के 21 स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे. PM मोदी राजस्थान में मुख्य कार्यक्रम सांगानेर में आयोजित किया जा रहा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-