Rajasthan News: उदयपुर की डॉगी `मैरी` का हुआ ट्रांसफर, नम आंखों से पुलिसकर्मियों ने दी विदाई
Feb 23, 2024, 13:13 PM IST
Rajasthan News: प्रदेश के पुलिस महकमे में जारी तबादलों के दौर के बीच उदयपुर में एक ऐसा अनूठा ट्रांसफर देखने को मिला है, दरअसल सीआईडी विभाग में तैनात स्निपर फीमेल डॉग मैरी का उदयपुर से तबादला भरतपुर कर दिया गया। पिछले 8 साल से मैरी उदयपुर में तैनात होंकर अपनी सेवाएं दे रही थी, विदाई के दौरान मेरी से लगाव रखने वाले कई पुलिसकर्मी भावुक हो उठे और उनकी आंखें भर आई