Rajasthan News: महंगाई से जनता को मिली राहत, टमाटर के दाम 40 तक पहुंचे!
Aug 20, 2023, 16:17 PM IST
Rajasthan News: पिंकसिटी जयपुर में सब्जियों की कीमत में गिरावट आई. अन्य राज्यों से सब्जियों की आवक बढने से उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है. थोक भाव में टमाटर 40 रू खुदरा, भाव में टमाटर 60 रू मिल रहा है. नई अदरक 70 से 80 रू पुरानी अदरक 250 से 270 रू. वहीं अन्य सब्जियों की रेट में कमी आने से उपभोक्तओं को राहत मिली. फल व सब्ज़ी थोक विक्रेता संघ मुहाना के अध्यक्ष राहुत तंवर ने दी जानकारी. देखिए वीडियो