Rajasthan News: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी बोले I Love you All
Dec 08, 2022, 15:10 PM IST
भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में जा रही है. आज राहुल गांधी कोटा पहुंचे. कोचिंग छात्रों से राहुल गांधी ने बातचीत की. सिटी मॉल के सामने हजारों कोचिंग छात्रों को एक साथ देख राहुल गांधी रुके. कोचिंग छात्रों को राहुल गांधी ने सम्बोधित किया. राहुल गांधी ने छात्रों को कहा , I Love you all, I Proud You, (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)