बिपरजॉय के कारण रेल यात्रा प्रभावित,ये ट्रेनें रद्द
Jun 19, 2023, 20:01 PM IST
Biparjoy: बिपरजॉय चक्रवात के चलते राजस्थान में ट्रेन यात्रा पर भी असर पड़ा है. मौसम को देखते हुए कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.NWR के मुख्य जनसंपर्क आधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी है कि 04841 जोधपुर भिलाड़ी एक्सप्रेस कल रद्द रहेगी.04842 जोधपुर भिलाड़ी एक्सप्रेस कल रद्द रहेगी.14804 साबरमति जैसलमेर एक्सप्रेस आज आंशिक रद्द रही.14894 जोधपुर पालनपुर एक्सप्रेस 21 जून को भी रद्द रहेगी.