Rajasthan News: RAS भर्ती के अभ्यर्थियों ने दिया धरना, BJP नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ के आवास पर प्रदर्शन
Dec 29, 2023, 20:01 PM IST
Rajasthan News: RAS भर्ती के अभ्यर्थियों ( RAS recruitment candidates ) ने भर्ती परीक्षा को एक्सडेंड ( Recruitment exam extended ) करवाने की मांग को लेकर भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ( BJP leader Rajendra Singh Rathore ) के आवास पर धरना दिया. दर्जनों की तादाद में RAS परीक्षा के छात्र धरने पर बैठ गए. RAS परीक्षा ( RAS exam ) के छात्र-छत्रों से राजेंद्र सिंह राठौड़ मिले. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-