Rajasthan News : राजस्थान में कांग्रेस के वन टू वन पर राठौड़ ने कसा तंज, बोले- वन टू वन या टू टू टू कर ले...
Apr 17, 2023, 16:29 PM IST
Rajasthan News : कांग्रेस में विधायकों से वन टू वन संवाद पर राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने तंज कसा है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस में अंतर्द्वंद्ध चरम पर है, वन टू वन का सिर्फ दिखावा कर रहे हैं. ये कितने ही वन टू वन या टू टू कर लें कांग्रेस का यह अंतर्द्वंद्ध ही उसके खात्मे का कारण बनेगा. राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार को लूट व झूठ की सरकार बताते हुए कहा कि इस वन टू वन से एक बार फिर विधायकों को लूट का लाइसेंस मिल जाएगा. सुशसन के नाम पर विधायकों को लॉलीपोप दिया जाएगा.