Rajasthan News: ED की री-एंट्री के बाद PHED में सुगबुगाहट हुई तेज, ये लोग हो सकते हैं रडार पर!
Oct 26, 2023, 12:38 PM IST
Rajasthan News, Jaipur: ED की री-एंट्री के बाद PHED में सुगबुगाहट तेज हो गई है. JJM में 900 करोड़ के भ्रष्टाचार पर ईडी की जांच जारी है. ED अब तक 9 करोड़ से ज्यादा कैश-सोना बरामद कर चुकी है. मंत्री महेश जोशी के करीबी संजय बढ़ाया, पूर्व RAS अमिताभ कौशिक, JJM चीफ इंजीनियर RK मीणा, SE आरसी मीणा से पूछताछ कर चुकी है. PHED के कई इंजीनियर्स, प्रशासनिक अफसरों से हो सकती पूछताछ, पूर्व आरएएस कौशिक,व्यापारी कल्याण सिंह के घर से सोना-कैश जब्त किए थे. देखिए वीडियो-