Rajasthan News : राजस्थान के इस इलाके में आज तक नहीं पहुंची सड़क, सरकारी वादे हुए फेल
Apr 14, 2023, 23:28 PM IST
Rajasthan News : उदयपुर जिले के सूदूर जनजाति क्षेत्र कोटड़ा के ऐसे कई इलाके है. जहां आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं को लेकर तरस रहे हैं. विकास के अभाव में चारपाई पर लेटे बीमार व्यक्ति को होस्पिटल ले जाने ले जाने के लिए मजबुह हैं. दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार उदयपुर के आदिवासी इलाके कोटडा की तस्वीरें हैरान करने वाली है. केंद्र हो या राज्य सकरार सभी ने इलाके के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई, नेताओं ने वादे किये, भाषण में भरोसा दिलाया. लेकिन आदिवासी इलाके तक पहुंचने के पहले ही योजनाएं दम तोड़ देती है. देखिए वीडियो