Rajasthan News: 1 और 2 जनवरी को कम हुआ रोडवेज बसों का संचालन, ड्राइवरों के हड़ताल से बड़ा नुकसान
Jan 03, 2024, 18:30 PM IST
Rajasthan latest News: 1 और 2 जनवरी को रोडवेज बसों ( Roadways buses ) का संचालन ( Operation ) कम हुआ. 28 डिपो में रोडवेज बसों का संचालित प्रभावित ( driven affect ) रहा. रोडवेज की बसें डेढ़ लाख किलोमीटर कम संचालित हुई. 1 जनवरी को 72 लाख रुपए का राजस्व को नुकसान हुआ. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-