Rajasthan News : दौसा में सचिन पायलट ने कहा- राजेश पायलट की कमी की भरपाई कभी नहीं हो सकती
Jun 11, 2023, 14:42 PM IST
Rajasthan News : दौसा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपने पिता राजेश पायलट को श्रद्धांजलि दी. पुण्यतिथि पर दौसा के भंडाना में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया है. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा-राजेश पायलट की कमी की भरपाई कभी नहीं हो सकती है. जब वो फ़ौज में रहे तो पाकिस्तान और दुश्मनों के दांत खट्टे किए. राजनीति में वे विपरीत परिस्थिति में भी समझौता नहीं करते थे.