Rajasthan News: जोधपुर पहुंची साध्वी ऋतंभरा, कहा-सनातनियों को लगातार धर्म के दीप जलाने हैं
Feb 20, 2024, 19:21 PM IST
Rajasthan News: साध्वी ऋतंभरा आज इंडिगो दिल्ली की फ्लाइट से जोधपुर पहुंची. एयरपोर्ट पहुंचने पर पाली सांसद पीपी चौधरी ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर भक्तों ने साध्वी ऋतंभरा का फूल मालाओ से स्वागत किया. साध्वी ऋतंभरा पाली में आयोजित भागवत कथा में शिरकत करने के लिए जोधपुर आई हैं. उन्होंने कहा कि देश का भाग्य है कि देश को नरेंद्र भाई मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं. उन्होंने बहुसंख्यक समाज के भावनाओं का सम्मान किया और तीर्थ क्षेत्र विकास ट्रस्ट के निमंत्रण को स्वीकार किया. सनातन को मिटाने के बहुत से प्रयत्न भी हो रहे हैं. इसलिए सनातनियों को लगातार धर्म के दीप जलाने हैं.