Rajasthan News : पुलवामा अटैक में शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं के मामले में मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा औऱ प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान
Mar 13, 2023, 20:27 PM IST
Rajasthan News : पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं के मामले में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का बयान सामने आया है. मंत्री राजेंद्र गौड़ा ने कहा कि इस मामले में राजनीति हो रही है जो सही नहीं है. केवल एक मांग वीरांगना के देवर को सरकारी नौकरी छोड़ दी जाए तो सभी डिमांड पूरी की जा सकती हैं. इस मामले को भी कैबिनेट में लेकर तय किया जा सकता है. गुढा ने कहा कि खुद सैनिक कल्याण मंत्री होने के नाते वीरांगनाओं से मिले थे. वही शहीद ग्रामीणों के मामले में अशोक गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा बीजेपी ना तो शहीद परिवारों की सगी है, और ना ही डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की सगी है.