Rajasthan News: अल्बर्ट हॉल पर सूर्य सप्तमी पर सामूहिक 108 सूर्य नमस्कार | Madan Dilawar
Feb 16, 2024, 11:09 AM IST
Rajasthan News: अल्बर्ट हॉल पर सूर्य सप्तमी पर सामूहिक 108 सूर्य नमस्कार क्रीडा भारती की ओर से आयोजन किया. आधायात्म के अनुसार सूर्य, ऊर्जा और शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है. शारीरिक और मानसिक शक्ति को बढ़ाने के साथ, शरीर पर बेहतर नियंत्रण बनाने, मन को शांति देने, संतुलित ऊर्जा,आंतरिक शांति प्रदान करने में मददगार है. मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर, संघ प्रांत सहसंघचालक डॉ हेमंत सेठिया, जयपुर प्रांत अध्यक्ष डॉ जीएल शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे. देखिए वीडियो-