Rajasthan News : निलंबित ASP दिव्या के पास आय से अधिक मिली प्रॉपर्टी, साथी भी करोड़पति
Jun 10, 2023, 18:23 PM IST
Jaipur News: नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में एसीबी के हत्थे चढ़ी निलंबित आरपीएस अधिकारी दिव्या मित्तल के पास आय के ज्ञात स्रोतों से 123.53 फीसदी ज्यादा और सुमित के पास आय से अधिक 523.34 फीसदी ज्यादा संपत्ति मिलने का मामला सामने आया है, जिसके बाद निलंबित एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल और दलाल सुमित के खिलाफ एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति का दोनों के खिलाफ दो अलग—अलग एफआईआर दर्ज की हैं.