Rajasthan News: `गोली मार दूंगा, सस्पेंड करना है कर दो` शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक
Feb 28, 2024, 20:56 PM IST
Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा स्थित राजकीय बालिका प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय झालर बावड़ी में टीचर्स की ट्रेनिंग के दौरान शराब के नशे में स्कूल पहूंचे एक शिक्षक ने अपने खिलाफ कार्रवाई की बात कही जाने पर महिला सीबीईओ को गोली मारने की धमकी दे डाली. आरोपी शिक्षिक का नाम धारासिंह गुर्जर बताया जा रहा है, जो कि रावतभाटा के राजकीय बालिका एकलिंगपूरा में पोषाहार प्रभारी के पद पर पोस्टेड है. आरोपी पर सीबीईओ कार्यालय में कार्यरत एक महिला कर्मी को मोबाइल फोन पर मैसेज करके परेशान करने और उसके पति को धमकाने के भी आरोप लगे है. आरोपी शिक्षक की बढ़ती हरकतों को देख सीबीईओ ने रावतभाटा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहूंचे पुलिस जाब्ते ने आरोपी शराबी शिक्षक को हिरासत में ले लिया. देखिए वीडियो-