Rajasthan News: टमाटर ने सेव और पेट्रोल को भी दामों में छोड़ा पीछे, देखिए आज के ताजा भाव
Jul 13, 2023, 13:11 PM IST
Rajasthan News: राजस्थान में भारी बारिश के बीच सब्जियों के दाम में अचानक से उछाल आ गया है. खुदरा बाजार मंडी में सब्जियों के भाव आसमान छूने से आम आदमी की रसोई से सब्जियां गायब हो रही है. सब्जियां महंगी होने से खरीददार भी क्वांटीटी कम कर दिए है तो वहीं मंडी में भी सब्जियों की आवक कम देखी जा रही है. क्योंकि मानसून के कहर से खेतों में पानी भरने से सब्जियां खराब हो गई. ऐसे में आने वाले दिनों में सब्जियों के भाव में ओर तेजी देखी जा सकती है. आज सब्जी मंडी में टमाटर- 150 रू, अदरक-320 रू, शिमला मिर्ची-100 से 110 रू, धनिया-200 रू, खीरा-40 से 50 रू, भिंडी-50 रू, फूल गोभी-80 रू, नींबू-50 रू, हरी मिर्च-40 से 50 रू समेत अन्य सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे है.