Rajasthan: महंगाई की मार के बीच टमाटर हुआ लाल, कई गुना बढ़ गए टमाटर के भाव, जानें वजह और कितना महंगा हुआ
Tue, 27 Jun 2023-11:54 am,
Tomato Price: बिपरजॉय तूफान के कारण हुई बारिश से एक तरफ महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में टमाटर की फसल प्रभावित हुई है. इसके परिणामस्वरूप देश के कई राज्यों की मंडियों में टमाटर की आवक कम हो गई, जिससे कीमतें रातों-रात आसमान छू गईं. बिपरजॉय तूफान के बाद जयपुर की मुहाना मंडी में सब्जियों के भाव में तेजी देखी जा रही है. सब्जी मंडी में टमाटर लाल हुआ तो वहीं अदरक 190 से 195 रुपये के भाव से मंडी में देखी जा रही है.सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना मंडी अध्यक्ष राहुल तवंर ने बताया कि टमाटर,अदरक के भाव आसमान छू रहे है.