Rajasthan News: बेटी की शादी में किन्नर किया कन्यादान, दिया सात तोला सोना | Pali
Feb 15, 2024, 19:19 PM IST
Rajasthan News: पाली शहर के पुराना बस स्टैंड के पास स्थित वैध सेन समाज की बगीची में दुल्हन गायत्री ने दूल्हे कर्मवीर के साथ फेरे लिए खास बात ये रही कि दुल्हन के माता पिता का फर्ज किन्नर गादीपति आशा कुंवर ने निभाया. खास बात रही की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की इस बेटी की शादी में किन्नर गादी पति आशा कँवर ने कन्यादान किया. फेरों से उठते ही बेटी व दामाद के सामने लगभग 15 मिनट तक खुशी से नाचती नजर आई. उपहार के तौर पर 7 तोला सोना और ढाई सौ ग्राम चांदी भी किन्नर गादी पति आशा कँवर द्वारा गोद ली गई गायत्री को दी गई और घरेलू सामान एवं कपड़े भी दिए. देखिए वीडियो-