Rajasthan news: हनी ट्रैप से करती थी 50 लाख की डिमांड, दो युवती समेत सात लोग हुए गिरफ्तार
Sep 06, 2024, 11:13 AM IST
Rajasthan news: दिल्ली की दो हसीनाओं का खेल हुआ खत्म. दिल्ली के मौजपुर की रहने वाली दोनों युवती हनी ट्रैप का शातिर खेल खेलती थी. जिनमे एक का नाम रुहीना खान और दूसरी उसकी ही भतीजी सुमहैया है. वहीं गिरोह का मास्टरमांइड फिरोज दिल्ली का निवासी है. हनी ट्रैप मे फसाकर 50 लाख की डिमांड की मांग करती थी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-