Rajasthan: राजस्थान के इस जिले में हुई सबसे अनोखी शादी, गौमाता और नंदी महाराज का हुआ विवाह
Jun 30, 2023, 21:28 PM IST
Rajasthan, Sikar News : सीकर के फतेहपुर स्थित पिंजरापोल गौशाला में आज वैदिक विधि विधान के साथ गौ माता व नंदी महाराज का विवाह धूमधाम के साथ करवाया गया. 5 पंडितों के सानिध्य में विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ गौमाता वह नंदी महाराज का विवाह करवाया गया. गौशाला समिति के सुनील बुबना ने बताया कि गाय व नंदी का विवाह तमाम सनातन वैवाहिक रीति रिवाजों के तहत संपन्न कराई गई, जैसे कि हिन्दूओं में विवाह की परंपरा है. विवाह के मुख्य यजमान दुर्गा प्रसाद, विजयकुमार देवड़ा के परिवारजनों ने धार्मिक विधि-विधान और विवाह के रीति-रिवाजों के अनुरूप पूरी तैयारी की थी तथा विवाह में कन्यादान भी किया गया है.