Rajasthan News: देवनारायण जयंती में घोड़ी नृत्य, युवाओं का करतब... वसुंधरा राजे के गढ़ में गुर्जर समाज ने निकाली शोभायात्रा
Feb 17, 2024, 17:03 PM IST
Rajasthan News: झालावाड़ शहर में भी आज भगवान श्री देवनारायण की 1112 वीं जयंती के अवसर पर गुर्जर समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई. 24 बगड़ावतों की झांकियां डीजे की धुन पर नाचते युवा और महिलाएं तथा घोड़ी नृत्य शोभायात्रा के प्रमुख आकर्षण रहे. शोभायात्रा का शहर के प्रमुख मार्गों पर विभिन्न समुदाय व संगठनों के लोगों द्वारा भी पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया. तो वहीं अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई. शोभायात्रा में शामिल 24 बगड़ावतों की झांकियां, घोड़ी नृत्य और पनवाड़ की व्यायामशाला के युवाओं द्वारा दिखाए गए हैरत अंगेज कर देने वाले करतब प्रमुख आकर्षण रहे. देखिए वीडियो-