Rajasthan News: भजनलाल कैबिनेट की आज दूसरी बैठक, पेट्रोल-डीजल के वैट पर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
अमन सिंह Thu, 14 Mar 2024-6:37 pm,
Rajasthan latest News: भजनलाल कैबिनेट की दूसरी बैठक ( Second meeting of Bhajanlal cabinet ) आज शाम 5 बजे होगी. पेट्रोल-डीजल के वैट पर चर्चा होगी. बैठक में फ्यूल पर वैट को लेकर चर्चा होगी. सरकार वैट घटाने का बड़ा फैसला ले सकती है. फिलहाल राजस्थान में पैट्रोल पर 31 फ़ीसदी वैट है. डीजल पर 19 फ़ीसदी वैट लगता है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-