Rajasthan News : जयपुर में करोड़ों रुपए के मामले में आरोपी वेदप्रकाश ने कहा - मैंने सब बता दिया
May 21, 2023, 12:39 PM IST
Rajasthan News : राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने योजना भवन स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यालय से 2 करोड़ से अधिक रुपये के काले धन और एक किलो गोल्ड बिस्कुट बरामद किया. इन रुपए और सोना का मालिक DOIT जॉइंट डायरेक्टर और सिस्टम एनालिस्ट के पद में कार्यरत वेद प्रकाश यादव निकला. यहाँ पर वो स्टोर इंचार्ज था. आरोपी वेद प्रकाश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ACB को सब कुछ बता दिया है.