Rajasthan news: ASI की दादागिरी का वीडियो आया सामने, महिला को मारा धक्का घरवालों से की बदसलूकी
Jun 27, 2023, 15:02 PM IST
Rajasthan news: घड़साना के ASI रामसिंह ने दिखाई दादागिरी, ASI की दादागिरी का वीडियो आया सामने ... इस वीडियो में एएसआई राम सिंह के द्वारा मौके पर बिना महिला कॉन्स्टेबल के एक महिला को धक्का मारा जा रहा है जिससे महिला गिर गई... तो वहीं पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि किसी मामले में महिला के पति को पूछताछ करने के लिए पुलिस महिला के घर गई थी और महिला के पति को थाने में ला रही थी मगर महिला और उसके परिजनों के द्वारा राजकार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया गया