Watch Rajasthan News : जालोर के रोते किसान का वीडियो वायरल, साथी बोले- हिम्मत रख, भगवान और देगा
Mar 09, 2023, 19:00 PM IST
Rajasthan Farmer : अचानक आई ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. राजस्थान और मध्यप्रदेश में आई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते ईसबगोल, जीरा, रायडा, तारामीरा जैसी फसलें बर्बाद हो गई हैं. होली मनाने के ठीक बाद किसान फसलो की कटाई करते. पर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने सब पर पानी फेर दिया