चित्तौड़गढ़ में रुपए लेते SHO का वीडियो वायरल, SP ने किया सस्पेंड
Jun 05, 2023, 21:21 PM IST
Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ के आकोला SHO गोकुलचंद दांगी का रुपए लेते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि ज़ी मीडिया वायरल वीडियों की पुष्टि नही करता है. मिली जानकारी के अनुसार चालान काटते समय SHO के रुपए लेने का वीडियों वायरल हुआ था है. वीडियो दो दिन पहले हेलमेट अभियान के दौरान राहगीर ने बनाया था. इस दौरान एसपी राजन दुष्यंत ने मामलें में तुरंत संज्ञान लिया और थाना थानाधिकारी को निलंबित कर दिया. निलंबन के बाद हेड क्वार्टर एडिशन एसपी को मामलें की जांच सौंपी.