Rajasthan News: हाथों में गुलाब लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टरेट के बाहर किया दंडवत प्रणाम, ये थी वजह
Feb 19, 2024, 18:27 PM IST
Rajasthan News: पिछले लंबे समय से कीचड़ की समस्या से परेशान अगरपुरा के ग्रामीणों को उनकी समस्या से मुक्ति मिल गई है. ग्रामीणों के कीचड़ में लेटने और सद्बुद्धि यज्ञ की खबर को जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाते हुए जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है. जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए 5 लाख का बजट स्वीकृत किया है और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को शीघ्र ही नाली और सड़क बनाने के लिए निर्देशित किया है. इसी को लेकर आज अगरपुरा के ग्रामीण जिला कलेक्टर कार्यालय में गुलाब का फूल लेकर पहुंचे और जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर दंडवत प्रणाम कर उन्हें उनकी समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद व्यापित किया.