हनुमानगढ़ जिले में हरियाणा से छोड़ा जा रहा पानी, बाढ़ की आशंका के चलते अलर्ट जारी
Jul 15, 2023, 12:32 PM IST
Hanumangarh News: हनुमानगढ़ से गुजर रही घग्घर नदी में भारी मात्रा में पानी की आवक से मंडराया बाढ़ का खतरा टलने की बजाए बढ़ता जा रहा है.हनुमानगढ़ जिले में हरियाणा से पानी छोड़ा जा रहा है. घग्घर में पानी की अधिक आवक को देखते हुए शनिवार से हनुमानगढ़ अलर्ट जारी किया गया है. और नदी के आसपास के इलाकों को खाली करवाया जा रहा है. इस दौरान जिला प्रसाशन ने लोगों से सहयोग की अपील की है. इस मामले में जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार सिहाग की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी किए गए.