Chittorgarh News: आने वाला है जल संकट! रात में एक्टिव हुआ पानी माफिया तंत्र
May 10, 2024, 17:24 PM IST
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में पानी माफियाओं की कारगुजारी यहां एक बड़े जल संकट को आमंत्रण देती दिखाई दे रही है. अवैध भूजल दोहन की शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर आलोक रंजन की ओर से गठित टीम की ओर से अवैध भूजल दोहन के मामलों में हुई कार्रवाइयों के बाद अब पानी माफियाया दिन की बजाय रात में अवैध तरीके से भूजल दोहन की कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं. देखिए वीडियो-