Rajasthan News: भीलवाड़ा के करेड़ा में नदी क्रॉस करते वक्त बाइक सहित युवक बहा, देखिए वीडियो
Jul 31, 2023, 12:29 PM IST
Rajasthan News: भीलवाड़ा के करेड़ा के डेलास गांव की कोठारी नदी उफान पर चल रही है. नदी क्रॉस करते वक्त बाइक सहित युवक बह गया. डेलास गांव की पुलिया पर करीब 1 फीट चादर चल रही है. तेज बारिश के चलते डेलास गांव की कोठारी नदी उफान पर आई है. मोखमपुरा गांव का युवक जान जोखिम में डालकर पुलिया क्रॉस कर रहा था. ग्रामीणों ने नदी में कूदकर युवक की जान बचाई है. डेलास गांव से करेड़ा भीलवाड़ा का संपर्क टूटा. 2 दिन पूर्व इसी नदी में 14 साल के बच्चे की डूबने से हुई थी मौत