Rajasthan News: कौन हैं भीलवाड़ा के बहरूपिया जानकी लाल भांड, जिनको मिला पद्म श्री Award
Jan 27, 2024, 16:50 PM IST
Rajasthan News: जानकी लाल सिर्फ देश ही नहीं लंदन, जर्मनी, रूस और न्यूयार्क जैसे कई देशों में बहरूपिया (भांड) कला का लोहा मनवा चुके हैं. जानकी लाल मंकी मैन के नाम से प्रसिद्ध है. उम्र है 83 वर्ष, जिन्हें भारत के सर्वोत्तम पुरुस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया जा रहा है. पद्म श्री पुरुस्कार मिलने की सूचना मिलने के साथ ही उनके परिवार और परिचित लोगों में खुशी की लहर है.