Rajasthan News : राजस्थान में BJP सांसद क्यों बोल रहे कि यहां फिर से कांग्रेस सरकार आएगी, जानिए पूरा मामला
May 01, 2023, 11:46 AM IST
Rajasthan News : करौली धौलपुर भाजपा सांसद मनोज राजोरिया ने अब भी मान लिया है कि राजस्थान में फिर दौबारा कांग्रेस की सरकार आने वाली है. अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं का अब असर होने लगा है. या बीजेपी सांसद मनोज राजौरिया की जुबान फिसली है. या सीएम गहलोत की महत्वकांक्षी योजनाओं का भय बढ़ रहा है. बीते दिनों धौलपुर सांसद राजौरिया ने एक कार्यक्रम में कहा प्रदेश में दुबारा कांग्रेस की सरकार आएगी. सांसद ने कहा 'दुर्भाग्य है कि अधिकारी कमीशनखोरी करते है. लेकिन यह बुरा समय अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है. राजस्थान में दुबारा कांग्रेस की सरकार आएगी. हालांकि जब बीजेपी सांसद को याद दिलाया गया तब सांसद मनोज राजौरिया को अपनी गलती का अहसास हुआ.