Rajasthan News: बिना मेहनताना साथ करते हैं काम, राजस्थान की अनुठी परंपरा को बचाए हुए हैं किसान
Nov 28, 2022, 19:20 PM IST
Rajasthan News: जैसलमेर के भणियाणा के किसान अपने अलग अंदाज से सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाथों में औजार लिए 300 से 400 किसान एक ही खेत में काम करते नजर आ रहे हैं और मस्ती में झूंम कर गीत भी गा रहे हैं. यह नजारा आज रविवार को भणियाणा उपखंड के जैमला गांव का है. किसानों की यह सदियों पुरानी परंपरा है. इस परंपरा को मारवाड़ में लाह बोलते हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)