Rajasthan news : नाल दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम , 107 किलो की नाल उठाकर वीरसिंह बने दंगल केसरी
Mar 09, 2023, 14:09 PM IST
Rajasthan news : सरमथुरा उपखंड के ग्रामीण इलाकों में होली के त्यौहार के बाद से हर वर्ष की भांति इस बार भी भाई दौज के दिन होने वाली नाल उठाओ प्रतियोगिता के तहत सुरारी कला गांव में नाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सरमथुरा कस्बा सहित आसपास के विभिन्न गाँवों के पहलवानों ने भाग लिया। नाल प्रतियोगिता में सबसे अधिक वजन की 107 किलो की नाल वीरसिंह मीना डोमई ने उठाई। और नाल उठाकर वीरसिंह मीना नाल केसरी पहलवान बने है