Rajasthan News: तहसीलदार पर परेशान करने का आरोप लगा युवक पानी की टँकी पर जा चढ़ा | Bikaner | Nokha
Feb 20, 2024, 21:15 PM IST
Rajasthan News: बीकानेर के नोखा से बड़ी खबर सामने आई. तहसीलदार पर परेशान करने का आरोप लगा युवक पानी की टँकी पर चढ़ गया. चेनाराम रेगर नोखा के मोहनपुरा वार्ड निवासी है. पीड़ित अपनी जमीन सम्बंधित रजिस्ट्री नहीं होने से परेशान है. मोहनपुरा स्थित पानी की टँकी पर युवक बैठा हुआ है. नोखा पुलिस घटनास्थल पहुँची, मौके पर तमाशबीन लोग जमा हुए. परिजन प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगा रहे हैं. चार माह से पीड़ित की जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो रही. समाजसेवी मगनाराम केडली के मामले की जांच करने की मांग की. देखिए वीडियो-