Kota News: `MTR` वाले सर निकले `नकल` वाले सर! रातोंरात कोचिंग बोर्ड गायब, अमित भास्कर फरार
May 04, 2024, 16:31 PM IST
Kota News: 'MTR' वाले सर निकले 'नकल' वाले सर! बौधायन एकेडमी (Baudhayan Academy) के मालिक को कोटा पुलिस (Kota Police) ढूंढ रही . CGEPT का पेपर सॉल्व करने वाले गिरोह का सरगना होने का शक. रातोंरात कोचिंग बंद करके अमित भास्कर फरार हुआ. कोटा में पकड़े गए छह आरोपियों में अधिकतर बौधायन एकेडमी से जुड़े हुए हैं. जिसके बाद कोटा पुलिस अमित भास्कर की तलाश में चिड़ावा पहुंची. देखिए वीडियो-